हरियाणा में बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार जिन युवाओं को नौकरी नहीं दे पाई है उन्हें उसके बदले बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है।

जिले में जिन बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर पास बेरोजगार प्रार्थियों ने अपने नाम रोजगार कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए दर्ज करवा रखे हैं और उनके तीन साल पूरे हो चुके हैं वे भत्ता पाने के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री ने शहरों के नाम में बदलाव को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा…
फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिन युवाओं ने अपना बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए रोजगार विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया हुआ है वे ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर तक कर सकते हैं। जिससे कि उन्हं बेरोजगारी भत्ता निर्धारित समय पर मिलना सुनिश्चित हो सके और बेरोजगारों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal