बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है कांतारा

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिखेगी, ये तो सभी को पता था, लेकिन मूवी इंडिया और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी, इसकी उम्मीद लोगों को थोड़ी कम ही थी।

2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस कन्नड़ फिल्म को थिएटर में आए हुए अभी महज 12 दिन ही हुए है और इस छोटे से समय में मूवी ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 12 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने एक और बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांतारा चैप्टर 1 ने इतने कम दिनों में इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाए, चलिए देखते हैं आंकड़े:

12 दिनों में सभी भाषाओं में कांतारा चैप्टर 1 का टोटल कलेक्शन
2022 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने इसके प्रीक्वल को पैन इंडिया पांच भाषाओं हिंदी-तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया था। ऋषभ शेट्टी की मूवी को इसकी ओरिजिनल भाषाओं के साथ-साथ सभी भाषाओं में अच्छी ओपनिंग मिली थी। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 12वें दिन इस मूवी ने कन्नड़ में 4.75, तेलुगु में 1.35, हिंदी में 4.75, तमिल में 1.5 और मलयालम में 1.15 का कलेक्शन किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com