सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही वैसे तो विपक्ष के हंगामे को लेकर चर्चा में रही. लेकिन एक समय ऐसा आया जब बीजेपी सांसद रवि किशन ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) बैंक घोटाले को लेकर एक महत्वपूर्ण सवाल किया.

उन्होंने बताया कि इस बैंक में उनकी जिंदगी भर की कमाई (शूटिंग वाली) फंसी हुई है. जब महाराष्ट्र में हमारी सरकार थी तो पिछले छह महीने में 40,000 रुपये वापस मिल गए लेकिन नई सरकार आने के बाद से बैंक ने उत्तर देना बंद कर दिया है.
इसमें लोगों के करोड़ों रुपये फंसे हैं. ऐसे में मैं अपने लिए नहीं लेकिन उन करोड़ों खाताधारकों के लिए, जिनके पैसे वहां फंस गए हैं, जानना चाहता हूं कि पंजाब महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक से दोबारा पैसा वापस मिलना कब तक शुरू होगा?
इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘ मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह मामला केंद्र सरकार के अंतर्गत नहीं आता है. ये अरबन कोऑपरेटिव बैंक कोऑपरेटिव सोसाइटी और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अंतर्गत रजिस्टर्ड होते हैं.
इसलिए राज्य सरकार को कदम उठाना चाहिए. RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने इसके लिए समय-समय पर छूट दी है पैसा निकालने के लिए लिमिट भी बढ़ाई है. 78 प्रतिशत लोगों को अपना पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. जो बाकी लोग हैं उनके लिए अभी तक के निर्णय के मुताबिक उनके प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है. और उनपर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि पीएमसी बैंक घोटाला सितंबर में सामने आया था. तब से लेकर अब तक, इस घोटाले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें बैंक के मौजूदा और पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एचडीआईएल समूह के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal