बीजेपी वाले दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर गंदी राजनीति कर रहे: CM केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में तीन दिन का वक्त बाकी है, लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग बेहद तल्ख हो गई है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी पर टुच्ची राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. दरअसल, शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से कुछ दूर हवा में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद दोनों पार्टियां एक-दूसरे को निशाने पर लिए हुए हैं.

वहीं इस पूरे विवाद पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”इन लोगों ने सबकुछ करके देख लिया लेकिन कुछ नहीं चला इसलिए 48 घंटे पहले दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर गंदी राजनीति कर रहे हैं. इन लोगों ने कल आरोप लगाया कि हमने फायरिंग करवायी है. हमारी औकात है क्या इस तरह से फायरिंग करवाने की ?”

केजरीवाल ने कहा, ”जो शूटर है उसके पिता ने कह दिया है कि मेरा आम आदमी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. मेरा कहना है कि अगर उसका आम आदमी पार्टी से कोई लिंक होतो उसे दो के बजाए चार साल की सजा दो. अमित शाह जी चुनाव खत्म होने से पहले अब टुच्चे-टुच्चे स्टंट कर रहे हैं. इन लोगों का सब कुछ फेल हो गया है. मुझे दिल्ली जनता पर विश्वास है.”

गोली चलाने वाले युवक की आप नेताओं के साथ तस्वीर सामने आने पर बीजेपी ने कहा कि अब केजरीवाल की पार्टी बेनकाब हो गई है. वहीं, आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स बताया है. हालांकि आरोपी के पिता ने कपिल के आप से रिश्ते होने की बात को सिरे से खारिज कर चुके है.

दरअसल दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से कुछ दूर हवा में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी युवक आम आदमी पार्टी का सदस्य है. क्राइम ब्रांच को कपिल बैंसला के मोबाइल में कुछ फोटो मिले हैं. जो फोटो मिली है, उसमें कपिल बैंसला आप की नेता आतिशी और सांसद संजय सिंह के साथ नजर आ रहा है.

पुलिस के सूत्रों की माने तो यह फोटो करीब 1 साल पहले की है, जब कपिल बैसला और उसके पिता ने आप की सदस्यता ली थी. साल 2019 की शुरुआत में दोनों ने आप ज्वाइन की थी. उस वक्त कपिल और उसके पिता के साथ साथ कपिल के करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों ने आप पार्टी की सदस्यता ली थी. इस वक्त कपिल बैंसला क्राइम ब्रांच SIT की कस्टडी में है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीधी टक्कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ही है. आम आदमी पार्टी 2015 में 67 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिली थी. दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com