
उत्तराखंड के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक नेता प्रणव सिंह चैम्पियन ने विवादित बयान दिया है। चैंपियन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उत्तराखंड की पुलिस नामर्द है उसके सामने यदि दंगा हो जाये तो वह कुछ नही करेगी .बीजेपी नेता चैम्पियन अपने राजमहल में जाना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने रोक दिया था। जिसके बाद चैम्पियन ने धमकी दी की यदि उन्हें रोक गया।
बीजेपी नेता का विवादित बयान दिया
https://www.facebook.com/580274702128413/videos/615259178629965/
तो वो अपने समर्थकों से हथियार उठाकर पुलिस पर हमला करने को कह देंगे। और साथ ही मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि हरीश रावत कमीना है .उन्होंने कहा कि यदि आज हिन्दू समाज इकठ्ठा हो जाये तो मुलमानो को आफत आ जाएगी .उन्होंने कहा कि मै यदि एक फोन कर दूंगा दंगा खड़ा हो जायेगा और मेरे यहां पर दिल्ली मुजफ्फरनगर नोयडा सहरानपुर आदि कई जगहों से हिन्दू भाई आ रहे है .
यदि उन्हें किसी प्रकार से क्षति पहुंचाई गयी तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा . प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि मै मुजफ्फरनगर से बड़ा दंगा करा सकता हूँ मेरे इशारे की देर है .लेकिन मै ऐसा नही करना चाहता हूँ .
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal