वाराणसी। एक बार फिर से बीएचयू स्थित बिरला हास्टल चर्चा में है। यहां पर मेस सुविधाओं में बढ़ोत्तरी और इंटरनेट की सेवाओं को और विस्तार देने को लेकर बीएचयू प्रशासन के खिलाफ धरना चल रहा था। धरना देर शाम आक्रोश में बदल गया और मौके पर मौजूद लोगों ने आगजनी कर एक बार फिर से बीएचयू का माहौल बिगाडऩे की कोशिश की।
देर शाम बवाल और आगजनी होने की सूचना पर विवि प्रशासन मौके पर पहुंचकर आक्रोशित छात्रों को समझाने की तैयारी कर रहा है। छात्रों का आरोप है कि मेस को बिना पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया जिससे छात्रों के सामने भोजन की समस्या आ गई। इससे आक्रोशित छात्रों ने पहले तो धरना दिया मगर विवि प्रशासन की ओर से कोई पहल न होते देख देर शाम को छात्रों ने आसपास की चीजें एकत्र कर उन्हें जलाते हुए विरोध जताना शुरू कर दिया।