संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त डॉ. फिरोज खान को आयुर्वेद और कला संकाय के संस्कृत विभाग में ज्वाइन करने के लिए सोमवार को नियुक्ति पत्र मिलेगा। बीएचयू प्रशासन ने फिरोज को खुद संकाय चुनने की छूट दे दी है। वहीं, आंदोलन करने वाले छात्रों का कहना है कि नियुक्ति रद्द नहीं हुई तो वह मंगलवार से होने वाली परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।

एसवीडीवी के बाद डॉ. फिरोज का आयुर्वेद और कला संकाय के संस्कृत भाषा विभाग में भी चयन हुआ था। अब वह संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में ही रहते हैं या नए विभागों में से किसी एक को चुनते हैं, यह फैसला उन्हें एक महीने के अंदर करना होगा।
नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही एक महीने की डेडलाइन भी शुरू हो जाएगी। इस दौरान डॉ. फिरोज खान को ज्वाइन करना होगा या अपना फैसला बताना होगा। उधर, आयुर्वेद संकाय के शिक्षक और छात्र डॉ. फिरोज के स्वागत को तैयार हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal