प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने बीएचयू के कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी को तत्काल हटाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने मंगलवार को बनारस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह मांग उठाई।
उन्होंने कहा, “उप्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा बदल गया है। अब बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ की जगह नया नारा बेटी पढ़ाओ, बेटी पिटवाओ हो गया है।”
छात्राओं पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए राज बब्बर ने कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी को तत्काल हटाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में सरकार को एक सर्वदलीय जांच कमेटी गठित कर बीएचयू भेजनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुलपति को तुरंत हटाया जाना चाहिए, क्योंकि उनके पद पर रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।