बिहार: सुपौल को 99 योजनाओं की सौगात देने जा रहे सीएम नीतीश कुमार

सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौकस कर दी गई है। बस्ती में अस्थाई पुलिस कैम्प बनाया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। मलाढ़ पैक्स भवन के निकट हेलीपैड बनाया गया है।

सीएम नीतीश कुमार का आज का कार्यक्रम सुपौल में हैं। वह सुपौल के किशनपुर और सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में तीन अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम में शामिल हो रहे। इस दौरान सीएम 224.977 करोड़ की 99 योजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके अलावा 195.212 करोड़ की 111 योजनाओं का शिलान्यास भी करने वाले हैं।। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम हेलीकॉप्टर से किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पहुंचेंगे।

डीएम-एसपी ने की अधिकारियों को ब्रीफिंग, डीआईजी भी पहुंचे
सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौकस कर दी गई है। बस्ती में अस्थाई पुलिस कैम्प बनाया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। मलाढ़ पैक्स भवन के निकट हेलीपैड बनाया गया है, जहां से सूबे के सरकार सड़क मार्ग से महादलित बस्ती पहुंचेंगे। इधर, पुलिस की ओर से तैयारियों का जायजा लेने डीआईजी मनोज कुमार पहुंचे। उन्होंने पूरी तैयारी का बारीकी से जायजा लिया।

उनके साथ एसपी शैशव यादव भी थे। डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने सीएम कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारियों की ब्रीफिंग की। जहां अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए गए। इसके अलावा पिपरा विधायक रामविलास कामत ने भी तैयारियों का जायजा लिया। इधर, सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुपौल से किशनपुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को शहर के डिग्री कॉलेज चौक से ही पिपरा रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

मलाढ़ के महादलित टोले में दीपावली जैसा माहौल
इधर, किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ वार्ड 12 महादलित टोले में सीएम नीतीश के आगमन को लेकर पूरी बस्ती सज कर तैयार है। जहां उत्सवी माहौल है। स्थानीय लोग खुश भी क्यों न हो, आखिरकार सरकार जो आ रहे हैं। जहां आसपास में गंदगी का आलम था, वहां देखते हीं देखते चिक्कन चुनमुन हो गया है। जिस पोखर में जलकुंभी भरा हुआ था, वहां हर तरफ साफ पानी नजर आ रहा है। हर तरफ साफ-सफाई की गई है। जिनके घर शौचालय नहीं था, उनके घर शौचालय बनवाया गया। हर घर चापाकल और पाइप बिछाकर नल लगाया गया है। जिस चापाकल पर चबूतरा नहीं था, वहां चबूतरा बनाया गया है। घर के दीवारों का रंग-रोगन कर नया रूप दिया गया है।

इस तरह प्रयास किया गया है कि कहीं कोई कमी ना रह जाए। जहां पोखर के सौंदर्यीकरण किया गया है, वहीं विद्यालय सहित आसपास के दीवारों का रंग-रोगन कर नया लुक दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि आज हीं दीपावली हो। एकाएक हो रहे इस परिवर्तन से हर कोई खुश नजर आ रहे हैं। स्कूल, आंगनबाड़ी को ऐसा बनाया गया है कि यहां पहुंचने वाले हर कोई इसे देखना चाहता है। वेस्ट मेटेरियल से कई तरह के सजावटी समान बनाए गए हैं। यहां मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाओं का उद्घाटन करने के साथ हीं स्कूल परिसर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com