बिहार: सरिया लोड ट्रक पुल के डिवाइडर से टकराया, चालक और खलासी की मौत

हादसे के कारण कंचनपुर पुल के पास नेशनल हाईवे का एक तरफ का मार्ग अवरुद्ध हो गया। दो हाइड्रा मशीनों की मदद से ट्रक पर लदा सरिया हटाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक झारखंड के बोकारो से बिहार शरीफ के सोहसराय जा रहा था। घटना हुई कैसे, आइये जानते हैं।

नालंदा में रविवार सुबह एनएच-20 पर सरिया लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास हुआ। मृतकों की पहचान नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवकी बिगहा निवासी गौरव कुमार (24) के रूप में हुई, जो ट्रक का चालक था। वहीं, खलासी नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर निवासी अखिलेश कुमार (24) था।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए शव
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद चालक को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, जबकि खलासी का शव सरिया के नीचे दब गया। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर तीन घंटे बाद शव को बाहर निकाला। हादसे के कारण कंचनपुर पुल के पास नेशनल हाईवे का एक तरफ का मार्ग अवरुद्ध हो गया। दो हाइड्रा मशीनों की मदद से ट्रक पर लदा सरिया हटाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक झारखंड के बोकारो से बिहार शरीफ के सोहसराय जा रहा था।

अस्पताल में मचा कोहराम
सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों की चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। मामले को लेकर दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में झपकी आने के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com