ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग घर लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
नालंदा में रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर गांव के समीप की है। मृतक की पहचान अलीपुर के रहने वाले रामचंद्र प्रसाद (65) के रूप में की गई है। हादसा हरनौत-गोनावां मुख्य मार्ग पर हुई है। बताया जाता है कि रामचंद्र प्रसाद पोआरी गांव साइकिल से दूध देने गए थे। जहां से लौटकर वह घर आ रहे थे। तभी सड़क पार करने के दौरान हरनौत की तरफ से आ रही पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चली गई।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्रेकर और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अलीपुर गांव के पास सड़क ढलान लेती है। जिसके कारण गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा रहती है। यही वजह है कि आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। वहीं मौके पर पहुँचे परिजनों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। करीब ढाई घँटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal