बिहार: शिव मंदिर प्रांगण में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरही गांव में गुरुवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने शिव मंदिर प्रांगण में बैठे युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली लगने से घायल युवक को आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूजा स्थल पर अफरातफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक की पहचान नरही गांव निवासी मुन्ना प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। राहुल के दोनों पैरों में गोली लगी है। घटना को लेकर जख्मी राहुल कुमार ने बताया कि नरही शिव मंदिर के पास दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। इसी स्थान पर वह अपने अन्य साथियों के साथ बैठा था। उसी दौरान नशे की हालत में दो से तीन युवक शिव मंदिर प्रांगण के पास पहुंचे और किसी अन्य व्यक्ति को खोजने लगे।

राहुल के अनुसार जब अपराधियों को वह शख्स नहीं मिला तो वे बाहर निकल गए और बाइक पर बैठकर चार से पांच राउंड फायरिंग की। इसी दौरान गोलीबारी में राहुल को दोनों पैरों में गोली लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

वहीं गोलीबारी की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गोली चलाने वाले आरा के अहीरपुरवा के रहने वाले हैं। पुलिस जल्द ही छानबीन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com