बिहार के नवादा मेंशराब माफियाओं से जुड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। 
यह घटना नवादा के रजौली डीह की है। एसएचओ अवधेश कुमार ने बताया कि पत्रकार विकास कुमार उर्फ सोनू शुक्रवार शाम पुलिस द्वारा शराब माफियाओं पर छापेमारी की कवरेज करने गए थे उसी दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ।
इस घटना में उनके सिर में गहरी चोटें आई हैं। इसके बाद गंभीर रूप से घायल विकास को प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि विकास के दिमाग का ऑपरेशन करना पड़ेगा। वहीं विकास के भाई के मुताबिक, अभी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस मामले में शुक्रवार रात एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है।
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर पिछले साल अप्रैल में प्रतिबंध लगाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal