महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंमत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फडणवीस ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। साथ ही पूर्व सीएम ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने और आइसोलेशन में जाने की हिदायत दी है।

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में हूं। डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयां ले रहा हूं।’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच करवाने को कहा है। पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, ‘जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कोविड-19 जांच करवाएं। सभी लोग ध्यान रखें।’
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उन्हें राज्य का प्रभारी बनाया है। बिहार में चुनावी बिगुल बजने के बाद से ही फडणवीस लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। साथ ही पार्टी के विजन को लोगों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal