बता दें कि इससे पहले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी चुनाव प्रचार के दौरान अररिया को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, राजद प्रत्याशी सरफराज आलम जीत जाएगा तो अररिया आईएसआईएस का अड्डा बन जाएगा. यदि बीजेपी से प्रदीप सिंह जीतता है तो अररिया देशभक्तों का अड्डा बन जाएगा.

गिरिराज सिंह ने इससे पहले आतंकवाद को कांग्रेस से जोड़ते हुए बयान दिया था. उन्होंने कहा था, आतंकवाद के समाप्त होने से कांग्रेस परेशान है और कांग्रेस के समाप्त होने पर आतंकवादी परेशान हैं. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसकी निंदा की थी.