बिहार में रेलवे ट्रैक पर चाचा-भतीजे के शव मिलने से हड़कंप

दोनों युवक के शव रेलवे ट्रैक के बीचों बीच मिले। इनमें एक का सिर धड़ से काफी दूर पाया गया जबकि दूसरे का सिर शव से थोड़ी दूर पाया गया है। लोगों का कहना है कि अपराधियों ने दोनों युवकों की निर्मम हत्या कर शवों को यहां लाकर फेंक दिया है।

दरभंगा-सीतामढ़ी रेल लाइन पर जोगियारा और चंदौना हॉल्ट स्टेशन के बीच एक साथ दो युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनो युवक के शव नग्न हालत में क्षत विक्षत पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते स्थानीय थाना की पुलिस के साथ रेल पुलिस शव के पहचान में जुट गई है। दोनों मृत युवकों की पहचान चांद बाबू और इमरान के रूप में हुई है। दोनो रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते थे। दोनों सीतामढ़ी के पुपरी इलाके के रहने वाले थे।

स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। लोगों का कहना है कि दोनों में से एक युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया गया है। प्रतीत होता है कि अपराधियों ने दोनों की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए दोनों की लाशों को 44 किमी दूर दरभंगा में रेलवे ट्रैक पर लाकर फेंक दिया गया हो।

मरने वालों की पहचान कर ली गई
मरने वालों की पहचान मो चांद (26) और इमरान नद्दाफ (19) सभी सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के निवासी हैं। घटना की पुष्टि एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने करते हुए कहा है कि घटना स्थल पर सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी को भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

रेलवे ट्रैक के बीचों बीच मिले दोनों शव
पुलिस का कहना है कि दोनों युवक के शव रेलवे ट्रैक के बीचों बीच मिले। इनमें एक का सिर धड़ से काफी दूर पाया गया जबकि दूसरे का सिर शव से थोड़ी दूर पाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कहीं और दोनों युवकों का निर्मम तरीके से हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। मौके पर FSL की टीम को जांच के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com