बिहार में इस विभाग में होगी सैकड़ों बहालियां

नगर विकास एवं आवास विभाग में आने वाले दिनों में विभिन्न पदों पर सैकड़ों लोगों की भर्तियां होने वाली हैं। विधि पदाधिकारी, सहायक विधि पदाधिकारी, विधि सहायक, सहायक नगरपालिका योजना पदाधिकारी, नगरपालिका योजना पदाधिकारी पदों पर भर्तियां होगी। विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि नगर निकायों में आए दिन ऐसे मामले उत्पन्न होते हैं जिनमें निकाय स्तर पर ही शीघ्र विधिक कारर्वाई करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न न्यायालयों में मामले भी बढ़ते जा रहे हैं, जिनका समय से निष्पादन करने के लिए विधि से संबंधित पदों के सृजन की आवश्यकता है। इसको देखते हुए नगर परिषद एवं नगर निगम स्तर पर प्रशासनिक प्रभाग के अन्तर्गत विधि सहायक के 131 पद, सहायक विधि पदाधिकारी के 113 पद एवं विधि पदाधिकारी के 19 पद सृजित किए गए हैं।

मंत्री ने बताया कि नगरपालिकाओं को सौंपे गये दायित्वों एवं कृत्यों के निर्वहन में सुगमता के उद्देश्य से नगरपालिका विधि सेवा के उक्त पदों पर नियमित नियुक्ति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस परिप्रेक्ष्य में बिहार नगरपालिका विधि सेवा नियमावली, 2025 का गठन किया जा रहा है। मंत्री कुमार ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं, केन्द्र प्रायोजित योजनाओं एवं राज्य योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन नगर निकायों द्वारा किया जाता है। उक्त योजनाओं से संबधित संचिकाओं, अभिलेखों आदि का समुचित ढंग से रख-रखाव, उसका अनुरक्षण एवं उपस्थापन में सुगमता के उद्देश्य से नगर निगम स्तर पर योजना प्रभाग का गठन करते हुए कतिपय पदों के सृजन की आवश्यकता महसूस की गई।

मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि नगर निगम स्तर पर योजना प्रभाग का गठन करते हुए उसके अन्तर्गत सहायक नगरपालिका योजना पदाधिकारी के 43 पद एवं नगरपालिका योजना पदाधिकारी का 19 पद सृजित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगरपालिकाओं को सौंपे गये दायित्वों एवं कृत्यों के निर्वहन में सुगमता के उद्देश्य से नगरपालिका योजना सेवा के उक्त पदों पर नियमित नियुक्ति आवश्यक है। इस परिप्रेक्ष्य में बिहार नगरपालिका विधि सेवा नियमावली, 2025 का गठन किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com