लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी अधिक थी। इसलिए ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और दूसरे लेने में सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। घटना के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।
पटना के बेली रोड फ्लाईओवर (नेहरू पथ) पर हादसे में दो लोग घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि को काले रंग की स्कॉर्पियो ने सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें स्विफ्ट डिजायर कार सवार दो भाई घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो पटेल भवन की ओर से गोला रोड की दिशा में तेज रफ्तार से जा रही थी, जबकि स्विफ्ट कार में सवार व्यवसायी विकास झुनझुनवाला अपने भाई के साथ गोला रोड से पटेल भवन की ओर आ रहे थे। उसी दौरान फ्लाईओवर पर अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर गई और सामने से आ रही स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी।
युवक और युवती मौके से फरार हो गए
हादसे में दोनों भाई मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं, स्कॉर्पियो में सवार युवक और युवती मौके से फरार हो गए। जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो कार गर्दनीबाग, यारपुर निवासी आयुष राज के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। विकास झुनझुनवाला के बयान के आधार पर ट्रैफिक थाने में स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है
यातायात थानेदार बृजेश कुमार चौहान ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि ब्लैक स्कॉर्पियो पर किसी राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।