बक्सर। यूपी से शराब पीकर आया था महावत और नशे में धुत था और हाथी को उठक-बैठक करने की जिद कर रहा था। हाथी को महावत की आवाज में अंतर पता चली और खतरे का एहसास हुआ तो उसने महावत को ही पैरों से कुचलकर मार डाला।
घटना बक्सर जिले के थाना क्षेत्र के डिहरी गांव की है , जहां रविवार की शाम महावत यूपी के सायर गांव से शराब के नशे में धुत होकर आया और जब हाथी के पास पहुंचा तो उससे उठक-बैठक करने को कहने लगा। हाथी ने अनसुना किया तो वह जोर-जोर से चिल्लाकर उससे उठक-बैठक करने की जिद करने लगा।
शराब के नशे में धुत महावत की आवाज में अंतर जान हाथी को खतरे का एहसास हुआ और उसने को सूंड में उठाकर पटक दिया और अपने एक पैर से महावत का पैर दबा दिया और दूुसरा पैर उसके सिर पर रख दिया। महावत की चीख निकल गई और उसके प्राण पखेरू उड़ गए।
लोगों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने हाथी को पकड़ना चाहा, लेकिन अब हाथी महावत के शव के पास ही खड़ा है और अबतक शव को किसी को हाथ नहीं लगाने दे रहा है। हाथी के आसपास लोगों की भीड़ लगी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal