बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच विभिन्न सियासी दलों के बीच गठजोड़ की कवायद चल रही है. हाल ही में महागठबंधन से अलग हुई राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अब बिहार के चुनावी समर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ खड़े दिखेंगे.

हैदराबाद लोकसभा सीट के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि हम बिहार चुनाव “ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट” के तहत लड़ेंगे. AIMIM ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को पटना में उपेंद्र कुशवाहा (RLSP), देवेंद्र प्रसाद यादव (SJDD) और रामजी गौतम (BSP) के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित किया.”
ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “हम बिहार चुनाव “ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट” के तहत लड़ेंगे इंशा’अल्लाह. उपेंद्र कुशवाहा, देवेंद्र प्रसाद यादव (SJDD), रामजी गौतम (BSP) और संतोष पांडेय (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के साथ इसी सिलसिले में हमने पटना में प्रेस कांफ्रेंस की. हम न सिर्फ भाजपा को हराएंगे… बल्कि बिहार के हर मज़लूम की एक बेबाक आवाज़ बनेंगे इंशा’अल्लाह.” आपको बता दें कि बिहार में 28 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं, जिसके परिणाम 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal