बिहार चुनाव : कांग्रेस हो या राजद, वे केवल लोगों को धोखा देना जानते हैं : CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा, ‘चाहे वह कांग्रेस हो या राजद, वे केवल लोगों को धोखा देना जानते हैं। वे समाज को जाति, क्षेत्र और धर्म के आधार पर विभाजित करते रहे हैं। लोगों को एकजुट करने के लिए उनसे कभी उम्मीद न करें।’

बिहार में दूसरे चरण के लिए कल यानी मंगलवार को मतदान होने हैं। ऐसे में दूसरे चरण के लिए प्रचार थमते ही सभी राजनीतिक पार्टियां तीसरे और अंतिम चरण की तैयारियों में पूरी शक्ति से जुट गई हैं।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में ताबड़तोड़ चार रैलियां की थीं। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उनपर तंज कसा है।

उनका कहना है कि यह डबल नहीं ट्रबल इंजन है। वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि राज्य में 60 प्रतिशत युवा हैं।

उन्हें युवा का वोट चाहिए लेकिन नेता नहीं। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को पलटूराम करार दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com