बिहार: गया में युवक की हत्या, बीएड कॉलेज के पास अपराधियों ने मारी गोली

युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उनका दावा है कि कारू पासवान की हत्या नहीं हुई है। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मर्डर या हादसे की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

बिहार के गया जिले में अपराधिक वारदातों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। यह वारदात चंदौती थाना क्षेत्र के यमुने गांव के निकट की है। मृतक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा गांधी चौक के रहने वाले इंदल पासवान के 36 वर्षीय पुत्र कारू पासवान के रूप में हुई है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। युवक की पहचान कारू पासवान के रूप में हुई है।

मर्डर या हादसा, छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि कारू पासवान की गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना मिली। जब छानबीन करने पुलिस मृत युवक के आवास पहुंची तो जानकारी मिली कि चंदौती थाना क्षेत्र के यमुने गांव के समीप बीएड कॉलेज के पास कुछ हादसा हुआ है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सड़क हादसे में कारू पासवान की मौत हुई है।

परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। लेकिन, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि कारू पासवान की मौत कैसे हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com