बिहार के गया में घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ दरिंदगी, हालत नाजुक

गया: बिहार के गया में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. दुष्कर्म का शिकार हुई बच्ची का इलाज अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. परिवार वालों की सुचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जाँच आरम्भ कर दी है. अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. मामला गया जिले के चंदोती थाना इलाके के एक गांव का बताया जा रहा है.

प्राप्त खबर के अनुसार, मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इल्जाम है कि अपराधी मासूम बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. अपराधी ने मासूम को अपने साथ कुछ दूरी पर ले जाकर दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दिया. रोते-बिलखते घर पहुंची पीड़िता ने इसकी खबर अपने परिवार वालों को दी.

परिवार वालों ने पुलिस को नामजद सुचना देने के साथ ही पीड़िता को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ICU में रखा गया है. इस मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव है. मासूम बच्ची के साथ घिनौनी घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. वही मामले की खबर प्राप्त होने के पश्चात् गया जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरप्रीत कौर ने हॉस्पिटल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली. SSP ने अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि अपराधी एक से ज्यादा भी हो सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com