पटना। बिहार में रविवार को लोकसभा की अररिया और विधानसभा की भभुआ और जहानाबाद सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच कई जगह ईवीएम में खराबी की जानकारी मिली है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने भभुआ में 137 ईवीएम की खराबी का आरोप लगाते हुए वहां पुनर्मतदान की मांग की है। हालांकि, जिलाधिकारी ने बड़े पैमाने पर ईवीएम की खराबी से इन्कार किया है।
कादरी ने लगाए ये आरोप
कौकब कादरी के अनुसार भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 137 से अधिक ईवीएम खराब हैं, जिसकी शिकायत वे चुनाव आयोग से कर रहे हैं। उन्होंने इसे देखते हुए भभुआ में पुनर्मतदान की मांग की है।
कादरी के अनुसार सुबह में मतदाता उत्साह में थे, लेकिन ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हो गया है। ईवीएम खासकर दलित-मुस्लिम इलाकों में खराब मिले हैं। कादरी के अनुसार उनकी इस बाबत जिलाधिकारी से बातचीत हुई है।
जिलाधिकारी ने कही ये बात
जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि ईवीएम कहीं-कहीं खराब मिले हैं, जिन्हें ठीक किया जा रहा है। जहां तक 137 ईवीउम के खराब होने की बात है, ऐसी बात नहीं है। जिलाधिकारी के अनुसार कहीं से भी दो घंटा से अधिक मतदान बाधित रहने की सूचना नहीं मिली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal