लड़कों को कुंवारी लड़कियों से हमेशा सोच समझ कर बात करनी चाहिए। क्यूंकि उन्हें आपकी छोटी से छोटी बात भी हर्ट कर सकती है। हम आपको ऐसे ही 4 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भूल से भी किसी लड़की से ना पूछें, वरना आपको उसका खामियाजा भुगतना महंगा पड सकता है।
लड़कियों से ना पूछें ऐसी बातें:
# “यार तूने अभी तक शादी क्यूँ नहीं की?”। ये सवाल लड़कियों से पूछना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। लड़कियों का शादी करना उनकी निजी मर्जी होता है।
# कईं बार लड़कियां अपने पास्ट को भुला कर आगे बढने की कोशिश कर रही होती हाँ। ऐसे में उनसे उनके बीते जीवन के बारे में सवाल जवाब करना उन्हें अच्छा नही लगता है।
# लड़कियों को किसी की तुलना करना अच्छा नही लगता। ऐसे में उनसे कोई पूछे कि उन्हे सबसे अधिक कौन प्रिय है तो वह जल्दी इरिटेट हो जाती है। क्यूंकि लड़कियां अपनी लाइफ में प्राइवेसी रखना चाहती हैं।
# लड़कियों को उनके कपड़ों के बारे में अगर आप तारीफ नहीं कर सकते तो उनको बुरा भी मत कहियेगा। क्यूंकि, अपने लुक को लेकर वह काफी सीरियस रहती हैं ऐसे में आपकी छोटी से छोटी बात भी उनको इरिटेट कर सकती है।