फ्लोरिडा। अमेरिका में 24 वर्षीय एक महिला को बड़ी ही अजीबो-गरीब बीमारी ने घेर रखा है। इस बीमारी के कारण महिला को दिनभर में कभी-कभी तो पचास बार ऑर्गज्म का अहसास होता है। फ्लोरिडा की रहने वाली 24 वर्षीय अमांडा ग्रेस बीते एक दशक से पर्सिस्टेंट जेनिटल अरॉउजल डिसऑर्डर (पीजीएडी) से पीड़ित है। लेकिन, अब वह अपनी जिंदगी बदलना चाहती है और इसमें उसका साथ दे रहे हैं उसके बॉयफ्रेंड और चिकित्सीय देखभाल।
नदी में कूदने के बाद भी नहीं डूबी ये लड़की, वजह हैरान कर देगी
हालांकि, अमांडा और उसके 22 वर्षीय बॉयफ्रेंड स्टुअर्ट ट्रिपलेट डॉक्टरों की सलाह पर एक-दूसरे से यौन संबंध बनाने से दूर ही रहते हैं। अपनी बीमारी के बारे में अमांडा कहती हैं, ‘कई ऐसी बातें हैं जो मेरे पीजीएडी को बढ़ा देते हैं जिनमें वाइब्रेशंस, कार या ट्रेन में सवारी शामिल हैं।’
सोशल नेटवर्किंग साइट पर लड़ा रहे थे मोहब्बत के पेंच, महिला ने उड़ा दिए तोते
वे आगे कहती हैं, ‘यह कभी भी हो सकती है और कभी-कभी तो एक के बाद एक पांच बार मुझे इस समस्या से जूझना पड़ता है। यह कहीं से भी आनंददायक नहीं होता और यह मेरे लिए एक टॉर्चर की तरह होता है।’
एक पेल्विक पेन एक्सपर्ट से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह उम्मीद है कि अमांडा अपने ऑर्गज्म पर नियंत्रण पा लेंगी।