इंस्टाग्राम पर मिस्टर खबरी ऑफीशियल अकाउंट द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है। आसिम घर से पहले एलीट क्लब सदस्य बने थो। पोस्ट के मुताबिक सिद्धार्थ से झगड़े के बाद बिग बॉस आसिम को एलीट क्लब मेंबर की सदस्यता से बेदखल कर देंगे। बिग बॉस, ये फैसला सिद्धार्थ और आसिम के झगड़े के बाद लेंगे।
सिद्धार्थ के खिलाफ बिग बॉस क्या फैसला लेते हैं इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर बिग बॉस आसिम से एलीट क्लब की सदस्यता छीनते हैं तो फिनाले के करीब ये उन्हें बहुत बड़ा झटका है। ऐसा इसलिए क्यों एलीट क्लब की सदस्यता का मतलब नॉमिनेशन से सुरक्षा थी। यानी कि अगर कोई आसिम को नॉमिनेट करता है तो वह एक हफ्ते के लिए खुद को नॉमिनेशन से इस पॉवर का इस्तेमाल करके बचा सकते हैं।
आसिम के बाद एक और सदस्य को इसके लिए चुना जाना है। इस क्लब की सदस्यता के लिए तीन दावेदार हैं। ये दावेदार सदस्य आरती सिहं, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा हैं। इन तीनों को घरवालों की कसौटी पर खरा उतरना होगा। जो टास्क जीत जाएगा वो इस क्लब का सदस्य बन जाएगा।
बिग बॉस का जो प्रोमो आया है उसमें घरवाले इन तीन सदस्यों से कुर्बाना मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरती से विशाल कंधे तक बाल कटवाने को कह रहे हैं। वहीं पारस रश्मि देसाई से अपनी आईब्रो शेव करने को कहते हुए दिखाई दिए। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस क्लब की मेंबरशिप पाने के लिए ये तीनों सदस्य कौन कौन सी परीक्षा में सफल होंगे।