साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म बाहुबली-2 के बारे में हमें कुछ बुरा सुनने को मिल रहा है।
वैसे भी प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 सिनेमाघरो में आने से पहले ही जर्बदस्त धमाल मचाए हुए है और अभी से ही फिल्म को देखने के लिए लोग प्लानिंग में जुट गए हैं। बाहुबली-2 के बारे में पता चला है कि फिल्म पर अचानक से ही पाइरेसी की मार पड़ी है। फेसबुक यूजर ने प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 की पूरी की पूरी फिल्म ही अपलोड कर डाली। नेपाल के एक ग्राफिक्स डिजाइनर को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को लीक किए जाने के बाद से टाइमलाइन पर तकरीबन 10 लाख बार इस फिल्म को देखा जा चुका था।
हालांकि कॉपीराइट इश्यू की वजह से अब फिल्म को उस लड़के ने टाइमलाइन से हटा दिया है। फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक नेपाल के काठमांडू का रहने वाला है। अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए इस शख्स ने दावा किया है कि बाहुबली-2 के अपलोड किए जाने के सिर्फ 10 घंटे बाद ही उसके 20 हजार फॉलोवर्स बढ़ गए।
Facebook पर डाली पूरी फिल्म :
आम तौर फिल्म रिलीज के समय निर्माता यह ध्यान रखते हैं कि फिल्म लीक न हो। अगर फिल्म बाहर लीक भी हो तो रिलीज के कम से कम 15 दिन बाद जिससे फिल्म के बिजनेस पर फर्क न पड़े। मगर प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 तो रिलीज से पहले ही लीक हो गयी है। इस फिल्म को काठमांडू के रहने वाली लड़की ने सोशल मीडिया Facebook पर डाल दिया है।
जिसके बाद से लगातार लोग इस फिल्म को देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे है। अब यह निश्चित तौर पर बाहुबली-2 के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।
मगर अब फिल्म के सोशल मीडिया पर रिलीज हो जाने के बाद फिल्म के बिजनेस को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal