सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बालों से जुडी बहुत सी समस्याएं सामने आने लगती है, इस मौसम में बाल बहुत ज़्यादा ड्राई हो जाते हैं जिसके कारण बालों के डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है. बालों में डैंड्रफ होने से बाल कमज़ोर होकर टूटने लगते हैं, पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहें है जिनके इस्तेमाल से सर्दियों के मौसम में भी आपके बाल नरम और मुलायम बने रहेंगे.
1- बालों के लिए प्याज का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है, अपने बालो को ड्राईनेस से बचाने के लिए प्याज को पतला पतला काट लें, अब इसे एक बर्तन में पानी के साथ गैस पर रख दें, जब ये अच्छे से उबल जाये तो इसे आंच से उतारकर ठंडा कर लें, अब अपने बालों को शैम्पू से धोने के बाद इस प्याज के पानी को अपने बालों की जड़ों में लगाए, अगर आप 3-4 बार इसका इस्तेमाल करते है तो इससे ड्रैंडफ और झड़ते बालों की समस्या दूर हो जाएगी.
2- बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए ओलिव आयल में प्याज का रस मिलाकर अपने बालों की जड़ों में लगाएं, नियमित रूप से ऐसा करने से आपके बाल कुछ ही दिनों में लम्बे हो जायेगे.