कोलकाता. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत और श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच गुरुवार को हो रहा है. हालांकि अभी तक मैच शुरू होना तो दूर, टॉस भी नहीं हुआ है. इसकी वजह बारिश है. बारिश ने खेल पर रोक लगाई तो मैदान का नजारा भी बदल दिया है. जाने माने क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर मैदान की एक फोटो शेयर की है, जिसमें पूरा फील्ड किसी आईस स्केटिंग के लिए बने बर्फ के मैदान सा दिखाई दे रहा है. 
हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में अंग्रेजी में लिखा, ईडन गार्डन किसी आइस स्केटिंग मैदान से नजर आ रहा है! लेकिन इसके नीचे ढेर सारी हरियाली है!! बता दें कि कोलकाता टेस्ट मैच पर बारिश के साए की वजह से ही टॉस को टाल दिया गया. तकरीबन ढाई महीने के बाद भारत एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतर रहा है जहां उसकी कोशिश अपनी पिछली सफलता को दोहराने की होगी. भारत ने जुलाई-अगस्त में श्रीलंका को उसके घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
