मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 के दौरान Nubia Neo 3 5G को Nubia Neo 3 GT 5G के साथ पेश किया गया। दोनों स्मार्टफोन्स में गेमर-सेंट्रिक साइबर-मेका डिजाइन है जिसमें बैक पर RGB लाइटिंग दी गई है। Nubia Neo 3 में बायपास चार्जिंग का सपोर्ट है और इसके रियर में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। आइए जानते हैं डिटेल।
Nubia Neo 3 5G को Mobile World Congress (MWC) 2025 में मंगलवार को Nubia Neo 3 GT 5G के साथ अनवील किया गया। दोनों हैंडसेट्स में ‘गेमर-सेंट्रिक’ साइबर-मेका डिजाइन है, जिसमें बैक पर RGB लाइटिंग दी गई है। ये डुअल शोल्डर ट्रिगर्स से लैस हैं ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो और इसमें AI Game Space 3.0 फीचर भी शामिल है। नए Nubia Neo 3 फोन्स बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। GT वैरिएंट में 4083mm² VC कूलिंग सिस्टम है, जिसमें मल्टी-लेयर हीट डिसिपेशन मौजूद है।
Nubia Neo 3 5G और Nubia Neo 3 GT 5G की कीमत और उपलब्धता
Nubia Neo 3 5G की कीमत EUR 249 (लगभग 23,000 रुपये) तय की गई है, जबकि Nubia Neo 3 GT 5G की कीमत EUR 299 (लगभग 27,700 रुपये) है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में पुष्टि की है कि ये फोन मार्च के अंत से चुनिंदा मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। स्टैंडर्ड 5G वर्जन Cyber Silver, Shadow Black और Titanium Gold कलर ऑप्शन्स में आएगा। जबकि, GT वेरिएंट Electro Yellow और Interstellar Grey शेड्स में ऑफर किया जाएगा।
Nubia Neo 3 5G और Nubia Neo 3 GT 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Nubia Neo 3 5G में 6.8-इंच का डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। वहीं, Nubia Neo 3 GT 5G में 6.8-इंच का फुल-HD+ (1080×2392 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,200Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 1,300nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल मौजूद है।
Nubia Neo 3 5G एक Unisoc T8300 प्रोसेसर से पावर लेता है, जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। जबकि, Nubia Neo 3 GT 5G में Unisoc T9100 चिपसेट है, जो 12GB रैम के साथ आता है। ये दोनों 12GB तक एडिशनल वर्चुअल रैम को सपोर्ट करते हैं। इनमें AI Game Space 3.0 फीचर्स और डुअल गेमिंग शोल्डर ट्रिगर्स दिए गए हैं। GT वैरिएंट में 4083mm² VC कूलिंग सिस्टम भी है।
कैमरा डिपार्टमेंट में, Nubia Neo 3 5G सीरीज में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर बैक पर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है।
Nubia Neo 3 5G और Neo 3 GT 5G में 6,000mAh की बैटरी है। बेस मॉडल 33W को सपोर्ट करता है, जबकि GT वर्जन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोनों में बायपास चार्जिंग की सुविधा भी है। सिक्योरिटी के लिए, इन फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।