नई दिल्ली: योगगुरु बाबा रामदेव ने नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की हत्या और उनके शवों को क्षत-विक्षत किए जाने को लेकर गुरुवार को कहा कि अगर वे हमारे एक भी जवान का सिर काटते हैं, तो हमें उनके 100 सिर काट डालने चाहिए.
रामदेव ने कहा, “हमें इजरायल के नियम पर चलना चाहिए और अगर वे हमारे एक या दो जवानों के सिर काटते हैं, तो उनके 100 सिर काट डालने चाहिए.”
कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे पीएम मोदी
रामदेव ने कहा, “मैने इन जवानों के रिश्तेदारों को रोते बिलखते और यह पूछते देखा है कि मेरे बच्चे के शव को क्षत-विक्षत क्यों किया गया.” रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में कहा, “देशभक्ति उनके खून में हैं और वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे.”
रामदेव ने की चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील
अपने ब्रांड पतंजली के बारे में रामदेव ने कहा कि अगले साल उसकी उत्पादन क्षमता 60,000 करोड़ रुपए हो जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह 30,000 करोड़ रुपए है. बाबा रामदेव ने चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील भी की.
विदेशी कंपनियों ने हमेशा भारत को लूटा
रामदेव ने कहा, “अगर किसी को स्वदेशी उत्पादों के लिए थोड़े अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं तो उसे ऐसा करना चाहिए. हमें चीनी उत्पादों के बहिष्कार के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत है. विदेशी कंपनियों ने हमेशा भारत को लूटा है.”
उन्होंने कोलगेट, यूनिलीवर, प्रोक्टर एंड गैम्बल जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर भारत में 50 लाख करोड़ रुपए से अधिक की पूंजी की जमाखोरी करने का आरोप भी लगाया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal