शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.
आज हफ्ते के तीसरे दिन के कारोबारी सत्र में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में दोपहर करीब 1 :15 बजे तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 169 अंक की तेजी के साथ 26382 पर कारोबार कर रहा था ,जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी53अंकों की तेजी देखी गई थी और यह 8086पर कारोबार कर रहा था.
इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 151अंकों की तेजी के साथ 26364 पर , वहीं एनएसई भी52अंक की तेजी के साथ 8085पर कारोबार कर रहा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal