नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा वनडे 5 विकेट से जीत लिया है. कीवी टीम की इस जीत में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर की भूमिका कमाल की रही. इस मैच में रॉस टेलर ने शानदार शतक जड़ा. टेलर ने 147 गेंदों पर नाबाद 181 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. टेलर के बल्ले से निकले इस शतक ने कीवी टीम की जीत की कहानी लिखी, जिसके दम पर वो वनडे सीरीज में कमबैक करने में कामयाब रहे.
लेकिन, कीवी टीम को जीत से दो-चार कराने वाले रॉस टेलर के इस शतक की खासियतें कुछ और भी है. ये उनके वनडे करियर का 19वां और इंग्लैंड के खिलाफ 5वां शतक तो है ही लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार इंग्लैंड के खिलाफ शतक उन्होंने अपने बर्थ डे से ठीक एक दिन पहले जड़ा है. क्रिकेट के इतिहास में टेलर ये कमाल करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. टेलर से पहले ये कमाल पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 20 साल पहले यानी कि साल 1998 में किया था.
अपनी नाबाद 181 रन की पारी के दम पर टेलर ने मार्टिन गुप्टिल के साम्राज्य में भी सेंध लगाई है, जिनके नाम अब तक वनडे क्रिकेट में कीवी टीम का हर बड़ा स्कोर है. टेलर इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि पहले टॉप के तीन स्थानों पर अकेले गुप्टिल का ही नाम था.
https://twitter.com/ICC/status/971265363043389440
रॉस टेलर का शतक इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके बल्ले से निकला है. टारगेट चेज करते हुए उनके बनाए नाबाद 181 रन वनडे क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है जबकि न्यूजीलैंड की ओर से टेलर इस मामले में गुप्टिल को पीछे छोड़ते हुए अव्वल हैं.
Fantastic batting today from @RossLTaylor! He's broken @Martyguptill's monopoly of New Zealand's highest ODI scores! #NZvENG #howzstat pic.twitter.com/i0jbBmeDmp
— ICC (@ICC) March 7, 2018
इसके अलावा रॉस टेलर टॉप 3 पोजिशन से बाहर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस मामले उनसे आगे अब सिर्फ विव रिचर्ड्स हैं. रिचर्ड्स ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 189 रन की पारी खेली थी. जबकि टेलर ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 181 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि टेलर ने विव रिचर्ड्स के क्लब में एंट्री उनके बर्थ डे के दिन पर और अपने बर्थडे से एक दिन पहले मारी है.
Ross Taylor nearly topped the record for the highest ODI score in a chase https://t.co/I2gsltaGt1 #NZvENG pic.twitter.com/liUwMtnSnu
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 7, 2018