इस बजट में रेल एक्सीडेंट रोकने पर भी फोकस होगा. पिछले कुछ समय में रेल एक्सीडेंट काफी बढे हैं. इसी के चलते सुरेश प्रभु को रेल विभाग से हटा कर पियूष गोयल को इस मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके अलावा सरकार यात्री सुविधाओं खासतौर पर सेफ्टी के लिए ज्यादा फंड की व्यवस्था भी की जा सकती है.

इस बजट में रेलवे को इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए भी राशी मिल सकती है. वहीं, स्टेशनों को आधुनिक बनाने पर भी जोर दिया जा सकता हैं. रेलवे क्षमता बढ़ाने के लिए ट्रेन सेट्स खरीदने का एलान भी संभव है. सूत्रों के मुताबिक ट्रेन सेट्स देश में बनाने का एलान हो सकता है. स्टेशन और ट्रेनों की साफसफाई के लिए भी इस बजट में प्रावधान हो सकता है.