बरेली: एसएसओ ने भाजपा पदाधिकारी से कहा- योगी जी से ही ले लो बिजली…

बरेली के गणेशपुरम में बिजली न आने की शिकायत लेकर भाजपा नेता सुशील गुप्ता हरूनगला उपकेंद्र पर पहुंचे। उनका आरोप है कि एसएसओ उसमान ने शिकायत सुनने की बजाय उनसे अभद्रता की। वहीं एसएसओ का कहना है कि भाजपा नेता उनका नाम सुनकर ही भड़क गए।

बरेली में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरूनगला एसएसओ उसमान पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने परेशानी सुनने की जगह कह दिया कि योगी जी से ही बिजली ले लो। इसके अलावा कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं, हालांकि अपनी सफाई में एसएसओ ने आरोपों को नकारते हुए मंडल उपाध्यक्ष की ही गलती बताई है।

गणेशपुरम निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार सुबह को हरूनगला विद्युत उपकेंद्र पहुंचे थे। वहां मौजूद एसएसओ उसमान खान को अपना परिचय देते हुए कहा कि गणेशपुरम में तीन-चार दिनों से बिजली नहीं आ रही है।

आरोप है कि इसके बाद उसमान ने उनके साथ अभद्रता करते हुए कहा कि योगीजी से ही बिजली ले लो। इसके अलावा कहा कि तुम्हारी सरकार ने जो 200 लोगों को निकलवाया है, पहले उन्हें लगवाने का दम रखो। भाजपा के लोग हो तुम, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे।

इसके बाद उन्होंने अलग-अलग नंबरों से एसडीई विपुल शुक्ला को मौके से फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठा। इस पूरे प्रकरण की शिकायत अधिशासी अभियंता 11केवी वर्टिकल सुरेंद्र गौतम से लिखित में कर विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

मैंने नहीं, उन्होंने नाम सुनते ही शुरू कर दी थी अभद्रता : एसएसओ
एसएसओ उसमान खान का कहना है कि सुबह कुछ लोग आए थे। रामगंगा नगर फीडर पर चल रहे काम की वजह से स्टाफ नहीं था, उन्होंने कहा कि स्टाफ आते ही दिक्कत को दिखवाते हैं। इसके बाद शिकायत करने आए लोगों ने नाम पूछा। उनका आरोप है कि नाम बताते ही वह लोग झगड़े पर उतारू हो गए, इसके बाद दूसरी पार्टी का वफादार बताकर रामपुर के नेता आजम खां से नाम जोड़ने लगे। उसमान ने आरोपों को निराधार बताया है।

एसडीई विपुल शुक्ला ने बताया कि रातभर रामगंगा नगर फीडर पर बिजली सप्लाई बंद होने की वजह से काम चल रहा था, इसी कारण से फोन नहीं उठा होगा। इस तरह की अभद्रता हुई है तो उसे दिखवाएंगे, जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com