बच्चे के शरीर में घुसा ऐसा कीड़ा, 6 दिन में हो गई मौत

आजकल कई ऐसी खबरें आती हैं जो हैरान कर जाती हैं। अब हाल ही में भी एक ऐसी ही खबर आई है जो सभी को हैरान कर गई है। यह खबर अमेरिका के टेक्सास से आई है। जी दरअसल यहाँ पार्क में खेलने गए एक बच्चे के साथ ऐसी घटना घटी कि कुछ ही दिनों के भीतर उसकी मौत हो गई। जी दरअसल, बच्चा स्प्लैश पैड की वजह से ब्रेन ईटिंग अमीबा के संपर्क में आ गया और अमीबा नाक या मुंह के जरिए बच्चे के दिमाग में चला गया, जिससे 6 दिन के अंदर ही उसकी मौत हो गई।

आप सभी को बता दें कि सार्वजनिक पार्कों में स्प्लैश पैड पर लगे स्प्रिंकलर, फव्वारे, नोजल और अन्य जल-स्प्रे की समय-समय पर सफाई नहीं होती तो इसपर ब्रेन ईटिंग अमीबा जमा हो जाता है। इनके चलते लोगों को बड़ा नुकसान पहुंचाता है। यह Amoeba अगर नाक या मुंह के जरिए शरीर में चले जाए तो जानलेवा भी हो सकते है। मिली जानकारी के मुताबिक इस ब्रेन ईटिंग अमीबा से संक्रमित होने वाले 95 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है। फिलहाल जो मामला सामने आया है वह भी इसी से जुड़ा है। वहीं दूसरी तरफ टेक्सास शहर के अर्लिंग्टन के अधिकारियों ने कहा कि ”शहर और टैरेंट काउंटी पब्लिक हेल्थ को 5 सितंबर को सूचित किया गया था कि एक बच्चे को अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के संक्रमण की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।”

मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की बीमारी के बारे में जानने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच शुरू की। इस बीच अर्लिंग्टन के सभी सार्वजनिक स्पलैश पैड बंद कर दिए। अधिकारियों ने भी स्प्लैश पैड के पानी में अमीबा की उपस्थिति होने की पुष्टि की। वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सिटी मैनेजर लेमुएल रैंडोल्फ ने कहा, ‘स्प्लैश पैड की रेगुलर साफ-सफाई में कमी पाई गई। हम रख-रखाव के मानकों को पूरा नहीं कर पाए।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com