बचपन में एक बार पिताजी ने हमें बिजली का बिल भरने के लिए पैसे दिए…
December 13, 2016
जोक्स
हमने बिजली का बिल भरने की बजाय उन पैसों से एक लाटरी का टिकट खरीद लिया जिसमें पुरस्कार के रूप में एक कार थी
शाम को जब घर लौटकर पिताजी को सच बताया तो उन्होंने मार-मार कर मेरी चमड़ी उधेड़ दी, मैं रोते रोते सो गया…
लेकिन अगले दिन प्रातःकाल उठकर जैसे ही मैंने दरवाजा खोला तो घर के बाहर एक नई चमचमाती कार खड़ी थी, उस दिन मैं पुनः बहुत फूट-फूट कर रोया, हमारा पूरा परिवार मिलकर रोया
क्यूंकि वो कार बिजली विभाग वालों की थी जो हमारे घर का कनेक्शन काटने आये थे और पिताजी ने हमें दोबारा गिरा गिरा कर मारा |
2016-12-13
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com