नई दिल्ली: सोनी टीवी का शो पहरेदार पिया की प्रसारण के पहले दिन से ही विवादों में घिरा हुआ था. पहले इसको प्राइम टाइम 8:30 से धकेलकर रात 10:30 बजे किया गया. लेकिन चैनल को लगा कि यह शो उस स्लॉट में फिट नहीं बैठता है. इसलिए उन्होंने इसे लेकर बड़ा फैसला ले लेते हुए शो को बंद करने का फैसला किया है. यह 28 अगस्त से ऑफ एयर हो गया है. इस रह सोनी की एक विवादित लव स्टोरी को विराम लग गया है.
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की टीम ने इस बात की पुष्टि की है. सोनी ने अपनी स्टेटमेंट कहा है, “28 अगस्त, 2017 से हम अपने शो पहरेदार पिया की को बंद कर रहे हैं. हम समझते हैं कि यह फैसला सीरियल की टीम से जुड़े लोगों के लिए हताशा भरा होगा….हम सभी कलाकारों, प्रोड्यूसर और चाहने वालों के आभारी हैं. हम चाहते हैं कि आप हमारे बाकी शो देखते रहें और उनको ऐसा ही प्यार दें..”
‘टॉयलेट’ की कमाई देखकर रह जाएगे दंग, शाहरुख का टूटेगा रिकॉर्ड
इस शो में 18 साल की लड़की (दीया) का पति नौ साल (रतन) का था. इस पर उस समय भौंहें तनीं जब दोनों की शादी और उनके वैवाहिक जीवन को दिखाया जाने लगा. इस संबंध में कई मंचों पर शिकायतें भी की गई थीं. इस पर बैन की बातें हुईं. जिसके बाद इसके समय में बदलाव किया गया था. लेकिन शो के निर्माताओं ने इसे बंद करना ही बेहतर समझा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal