‘फ्लाई एंड ड्राइव कार’ मियामी में लॉन्‍च कर दी गई

दुनिया की पहली ‘फ्लाई एंड ड्राइव कार’ बुधवार को मियामी में एक इवेंट में लॉन्‍च कर दी गई। इसे पायनियर पर्सनल एयर लैंडिंग व्हीकल (Personal Air Landing Vehicle, PAL-V) नाम दिया गया है।

इसकी कीमत लगभग 4.30 करोड़ रुपये है। अभी तक इस कार की 70 बुकिंग हो चुकी हैं। इसकी पहली डिलीवरी 2021 में होगी। कंपनी ने इसकी बिक्री के लिए एक शर्त रखी है। शर्त के मुताबिक, खरीदार के पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पायलट लाइसेंस भी होना चाहिए।

इस कार में रिट्रैक्टेबल ओवरहेड और रियर प्रोपेलर लगाए गए हैं, जिनकी मदद से यह 12,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है। कार हवा में 321 किलोमीटर प्रति घंटा और सड़क पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ और दौड़ सकती है।

टू-सीटर इस 680 किलो वजनी कार में 230 हॉर्स पावर का चार सिलेंडर इंजन लगा है। यह महज 10 मिनट में थ्री व्हील कार से जायरोकॉप्टर में बदल जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com