फिल्म के सेट पर 8 लोगों को हुआ कोरना : अब सुपरस्टार रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया

सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो वहां अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जो पिछले दस दिन से चल रही थी. रजनीकांत को कोरोना हुआ था, जिसकी निगेटिव रिपोर्ट 22 दिसंबर को आ गई थी.

हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने  कन्फर्म किया है कि उनके ब्लड प्रेशर में तेजी से उतार चढ़ाव हो रहा है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल के डॉक्टर्स ने अपनी देखरेख में रखा है.

खबर है कि रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म Annaatthe की शूटिंग कर रहे थे. जहां अब फिल्म के सेट पर 8 लोगों को कोरना हो गया था. फिल्म की शूटिंग को अब रोक दिया गया है. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 14 को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुई थी. जिसके बाद अब सेट पर कोरोना के मरीज पाए जाने के बाद शूटिंग को रोक दिया गया है.

तमिलनाडु में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी लंबे इंतजार के बाद इस बार चुनाव में उतरेंगे. रजनीकांत ने ये ऐलान किया है कि वो 31 दिसंबर को अपनी पार्टी से संबंधित जरूरी घोषणा करेंगे. हालांकि अभी से तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजनीतिक गलियारों में रजनीकांत की एंट्री को लेकर चर्चा जोरों पर हैं.

सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत की पार्टी का सिंबल ऑटोरिक्शा हो सकता है. दरअसल ऑटोरिक्शा से रजनीकांत का एक अलग जुड़ाव है. अंदरखाने से खबर ये है कि इलेक्शन कमीशन ने एक नई रजिस्टर्ड पार्टी जिसका नाम है ‘मक्कल सेवई कच्ची,’ उसे ये सिम्बल अलॉट किया है. इस नाम का अर्थ है ‘जनता सेवा पार्टी.’ जिस एड्रेस पर ये पार्टी रजिस्टर की गई है वो एड्रेस रजनीकांत के फार्म हाउस से मिलता जुलता है.

जानकारी के मुताबिक इस पार्टी ने ऑटोरिक्शा के अलावा विक्ट्री साइन की तरह दो उंगलियां दिखाते हुए का सिंबल भी मांगा था, लेकिन ये सिंबल कांग्रेस पार्टी से मिलता जुलता है इसलिए इलेक्शन कमीशन ने इसे अलॉट नहीं किया. रजनीकांत जिस फिल्म से सुपरस्टार बने थे, उस फिल्म में उन्होंने एक ऑटो चालक की ही भूमिका निभाई थी. ये फ़िल्म थी ‘बाशा’ जो साल 1995 में आई थी.

खबर ये भी है कि रजनीकांत (Rajinikanth) की पार्टी तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है. साथ ही जनवरी महीने में रजनीकांत पोंगल के दौरान पार्टी से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com