नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अपने मंत्रालय से जुड़े मामलों में रूचि लेकर उन्हें निपटाने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
 हाल ही में भोपाल के एक नवजात के दिल से जुडी गम्भीर बीमारी के मामले में भी उन्होंने उस बच्चे का दिल्ली में इलाज कराने में मदद की थी. ताज़ा मामला एक 90 वर्षीय भारतवंशी बुजुर्ग महिला का है जिसके  वीजा मुद्दे के लिए विदेश मंत्री ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
हाल ही में भोपाल के एक नवजात के दिल से जुडी गम्भीर बीमारी के मामले में भी उन्होंने उस बच्चे का दिल्ली में इलाज कराने में मदद की थी. ताज़ा मामला एक 90 वर्षीय भारतवंशी बुजुर्ग महिला का है जिसके  वीजा मुद्दे के लिए विदेश मंत्री ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
मिली जानकारी के अनुसार 90 वर्षीय कांताबेन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें जबरन अमेरिका भेजे जाने से रोकने की गुहार लगाई है. कांताबेन के छोटे बेटे ने उनकी वीजा की वैधता की जांच किए बगैर उन्हें अमेरिका से भारत भेज दिया था. इस मामले में कांताबेन ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि वह अमेरिका जाने की स्थिति में नहीं हैं और भारत में रहने के लिए उनके पास वैध वीजा भी नहीं है. कांताबेन अमेरिका नहीं जाना चाहतीं, क्योंकि वह अपने जीवन के अंतिम क्षण अपने देश में बिताना चाहती हैं. जैसे ही यह मामला सुषमा स्वराज की जानकारी में आया उन्होंने कहा कि शुक्रिया, इसे मेरे संज्ञान में लाने के लिए. हम लोग उनकी मदद करेंगे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
