मुंबई: विजय माल्या के गोवा स्थित किंगफिशर विला की नीलामी का एक और प्रयास गुरुवार को विफल हो गया। हालांकि बैंकों ने इस प्रॉपर्टी की रिजर्व कीमत पांच फीसद घटाकर 81 करोड़ रुपये कर दी थी, लेकिन कोई खरीदार आगे नहीं आया।
17 बैंकों के कंसोर्टियम ने माल्या की बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस से 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज में से कुछ राशि वसूलने की खातिर तीसरी बार यह नीलामी आयोजित की थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि नीलामी विफल होने की एक बड़ी वजह इसकी ऊंची कीमत है।
लोग उम्मीद कर रहे हैं कि रियल एस्टेट के दाम अभी और नीचे आएंगे। ऐसे में वे विला के लिए रिजर्व कीमत में और कटौती चाहते हैं।
एन श्रीनिवासन ने विजय माल्या द्वारा स्थापित यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग लिमिटेड और मैकडावेल होल्डिंग के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
दोनों कंपनियों ने इस बाबत स्टॉक एक्सचेंजों को सूचना भेजी है। इसमें श्रीनिवासन के इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है।