फरवरी में लॉन्च होगा iQOO का नया 5G फोन

iQOO Neo 10R को अगले महीने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। यह पहले से चाइना में मौजूद है। इस वजह से इसके सारे स्पेक्स पहले से ही पता हैं। इसमें 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6400mAh की बैटरी दी जाएगी।

फ्लैगशिप iQOO 13 के लॉन्च के बाद कंपनी एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अफवाहों की मानें तो आईकू जल्द ही भारत में iQOO Neo 10R 5G लॉन्च कर सकता है। इसे नियो 9 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं इस फोन के बारे में अब तक सामने आई डिटेल पर।

जल्द लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन
रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO Neo 10R को फरवरी 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। यह मिड-रेंज मार्केट को टारगेट करेगा। यह फोन iQOO Neo 10 सीरीज का हिस्सा होगा। इसमें iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro भी शामिल हैं। iQOO Neo 10 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। अब Neo 10R के भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च होने की उम्मीद है।

iQOO Neo 10R के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक होगा। परफॉर्मेंस के मामले में इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। इसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।

कैमरों के लिहाज से इसमें 50MP Sony LYT-600 सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी हो सकता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,400mAh की बैटरी हो सकती है।

इसकी संभावित कीमत की बात करें तो iQOO Neo 10R 30,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में आ सकता है। यह Poco X7 Pro और Redmi Note 14 Pro+ जैसे स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है।

iQOO Neo 10 सीरीज स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)
डिस्प्ले- iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro फोन में 6.78 इंच की फ्लैट डिस्प्ले हो सकती है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी।

कैमरा- सीरीज के दोनों ही फोन 16MP के सेल्फी कैमरा के साथ एंट्री लेंगे। रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा।

स्टोरेज और रैम- इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलने की बात कही गई है।

दूसरे फीचर्स- सिक्योरिटी के लिए सीरीज में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। डिजाइन प्लास्टिक फ्रेम से तैयार किया जाएगा। पानी और धूल से सेफ्टी के लिए इन्हें IP रेटिंग मिलने की भी उम्मीद की जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com