पिछले कुछ समय से प्लीटेड स्कर्ट का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है। 70 के दशक का यह फैशन एक बार फिर से पसंद किया जा रहा है और बॉलिवुड में भी इसने अपनी खास जगह बना ली है। प्लीटेड स्कर्ट्स इन दिनों टॉप ट्रेंड में है। इसमें लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की स्कर्ट पसंद की जा रही है। यहां तक की मैक्सी ड्रेस में भी प्लीट्स को काफी पसंद किया जा रहा है…
मेटैलिक कलर पर जोर
अगर आप बॉलिवुड ट्रेंड पर नजर डालें, तो मैटेलिक कलर का जोर है। डिजाइनर्स की मानें, तो इस तरह के कलर में प्लीटेड स्टाइल निखरकर आता है।
मिडी से मैक्सी तक, प्लीटेड स्कर्ट इस साल हॉट ट्रेंड में है।
कैसे करें कैरी?
– पेंसिल कलर की प्लीटेड स्कर्ट को ब्लैक टॉप और मैचिंग पंप हील के साथ पहनें
– प्लीटेड स्कर्ट के साथ आप शोल्डर टॉप, बॉम्बर जैकेट या स्वेट शर्ट भी पहन सकती हैं
– ब्लू प्लीटेड स्कर्ट के साथ डार्क ब्लू टॉप ट्राई करें।
– ब्लैके टॉप के साथ ग्रे कलर की स्कर्ट कैरी करें।
– मेटैलिक येलो स्कर्ट के साथ जैकेट को मैच कर पहनें।