वाराणसी जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के परेडकोठी स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में मंगलवार को एक युवती की लाश मिली है। सूचना पर अवसर पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संभावना जाहिर की गई है कि युवती के साथ आये युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकला।

पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया है कि सोमवार की शाम झारखंड की रहने वाली रेनू (24) और अमित (27) गेस्ट हाउस में आए थे। दोनों ने अपने आप को पति पत्नी बताया और कहा कि यहां उपचार के लिए आये हैं। गेस्ट हाउस में ठहरने की औपचारिकतों को दोनों ने पूरा किया। इसके बाद गेस्ट हाउस के प्रबन्धक ने उन्हें कमरा नम्बर 103 में रुकवाया। आज पूर्वाह्न में गेस्ट हाउस में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सूरज रूम सर्विस और सफाई के लिए गया तो कमरे की कुण्डी बाहर से लगी हुई देखकर रुक गया। कर्मचारी ने कमरे की कुंडी को खोला तो भीतर युवती का शव देखकर चौंक पड़ा।
उसने फ़ौरन इसकी जानकारी होटल प्रबन्धक को दी। इसके बाद पुलिस को मामले के बारे में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी के साथ सीओ चेतगंज और फोरेंसिक टीम भी गेस्ट हाउस जा पहुंची। जाँच में पुलिस को शव के पास से एक पत्र भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि अपने को दंपति बताने वाले दोनों प्रेमी युगल थे। सीओ चेतगंज ने युवती की गला दबाकर क़त्ल किए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम झारखंड के रहने वाले आरोपित युवक की तलाश कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal