प्रियंका गांधी को देश की संस्कृति के बारे में जानकारी नहीं: दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवा कपड़े और हिंदुत्व के खिलाफ प्रियंका गांधी का बयान आपत्तिजनक है.

मुझे लगता है कि वह भगवा रंग और उसके महत्व के बारे में पूरी तरह से अनजान हैं. उन्हें देश की संस्कृति, हिंदू संस्कृति के बारे में जानकारी नहीं है.

प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह देश कृष्ण और भगवान राम का है, जो करुणा और त्याग के प्रतीक हैं. लेकिन योगी जी बदले की बात करते हैं.

वह भगवा कपड़े पहनते हैं, लेकिन यह भगवा उनका निजी नहीं, बल्कि हिंदू धर्म का प्रतीक है. ऐसे में उन्हें हिंदू धर्म के मायने को समझना चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com