लंदन: राजकुमार हैरी की मंगेतर अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल का इस महीने लंदन के केनसिंग्टन पैलेस में एक समारोह में चर्च ऑफ इंग्लैंड एक एंग्लिकन क्रिश्चन के रूप में बपतिस्मा किया जाएगा. इसके बाद 19 मई को हैरी और मेगन विंडसोर कैसल के सेंट जॉर्जज चैपल में शादी करेंगे. ब्रिटेन की गृह मंत्री एम्बेर रड ने प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की शादी को रविवार को ‘‘राष्ट्रीय जश्न का दिन’’ बताया और इसके लिए देश में देर रात तक पबों को खुले रहने की अनुमति भी दे दी है.
कैलिफोर्निया में एक प्रोटेस्टेंट क्रिश्चन के रूप में पली बढ़ी मेगन महल के 19वीं सदी के चैपल में औपचारिक रूप से एंग्लिकन पंथ अपना लेंगी. कैंटरबरी के आर्चबिशप जस्टिन बेल्वी इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे. ‘द संडे टाइम्स’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार समारोह में मेगन के पिता थॉमस मार्कल और मां डोरिया रागलैंड के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
रौलैंड मौरेट मेगन की शादी की ड्रेस डिजाइन कर सकते हैं
फ्रेंच फैशन डिजाइनर रौलैंड मौरेट ने इस बात के संकेत काफी पहले दिए थे कि वह अभिनेत्री मेगन मार्कल की शादी की ड्रेस डिजाइन कर सकते हैं. मौरेट ने समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ को बताया था कि मेगन अच्छी तरह से जानती हैं कि उन्हें क्या पसंद है और मेगन के साथ सबसे जरूरी चीज उनकी बात सुनना है और उनके साथ काम करना है. मौरेट ने यह भी कहा था कि ब्रिटेन के राजकुमार हैरी के साथ बहुप्रतीक्षित शादी के लिए तैयारी करने में मेगन की वह मदद कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal