डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को लखनऊ में बालकेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया और साफसफाई की।
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को लखनऊ के बालकेश्वर हनुमान मंदिर में साफसफाई की और स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ ग्राम, अयोध्या धाम, जय श्रीराम’ का नारा दिया था और देश के लोगों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने की अपील की थी। पीएम मोदी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले 11 दिन का अनुष्ठान कर रहे हैं और देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है। इसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए सफाईकर्मियों को पैर धोए थे और मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की थी। यह अभियान आगे बढ़े इसलिए बालकेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर हैं। जहां वह स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे।