प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ये 25 सवाल, दे पाएंगे जवाब

प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ये 25 सवाल, दे पाएंगे जवाब

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पढ़ाई करने के साथ सवालों की प्रेक्टिस करने की भी खास जरूरत है. आज हम आपके लिए 25 ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो अक्सर पूछे जाते हैं. आप इन सवालों के जवाब देकर अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं…  

 1. इंटोमोलॉजी में क्या पढ़ाया जाता है?

(a) ह्यूमन बिहेवियर

(b) इंसेक्टस

(c) ओरिजिन एंड हिस्ट्री ऑफ टेक्निकल एंड साइंटिफिक टर्म्स

(d) फॉर्मेशन ऑफ रॉक्स

जवाब- (b)

2. इनमें से किस स्ट्रीम में नोबेल पुरस्कार दिया जाता है.

(a) लिट्रेचर, पीस एंड इकनॉमिक्स

(b) मेडिसिन एंड फिजियोलॉजी

(c) केमिस्ट्री एंड फिजिक्स

(d) इनमें से सभी

जवाब- (d)

3. गैलिलियो ने किस चीज की खोज की थी?

(a) टेलीस्कोप का विकास

(b) जूपिटर के चार सेटेलाइट की खोज

(c) रेगुलर टाइम मेजरमेंट वाला पेंडूलम

(d) इनमें से सभी

जवाब- (b)

4. धूप में बैठने से स्वास्थ्य लाभ किस कारण से मिलता है?

(a) सूर्य की रौशनी से बैक्टरिया मर जाते हैं

(b) शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

(c) वर्णक कोशिकाएं सूर्य की रौशनी पाकर उत्तेजित होती है जिससे त्वचा अच्छी रहती है.

(d) अल्ट्रावायलेट किरण स्कीन ऑयल को विटामिन डी में बदल देती है.

जवाब- (d)

5. ‘फादर ऑफ ज्यॉमेट्री’ किसे माना जाता है.

(a) अरस्तू

(b) यूक्लिड

(c) पायथागोरस

(d) कैप्लर

जवाब- (b)

6. भारतीय खिलाड़ी जूड फेलिक्स इनमें से कौन सा खेल खेलते हैं?

(a) वॉलीबॉल

(b) फुटबॉल

(c) हॉकी

(d) टेनिस

जवाब- (c)

7. किसने गणितीय गणना में कंप्यूटर को भी मात दे दिया?

(a) शकुंतला देवी

(b) राजा रामनंन

(c) रामानुजन

(d) रीना पाणिग्रही

जवाब- (a)

8. गुरू गोपी कृष्ण नृत्य की किस विद्या के लिए प्रसिद्ध हैं?

(a) भरतनाट्यम्

(b) कुचिपुड़ी

(c) कथक

(d) मणिपुरी

जवाब- (a)

9. रेडियम की खोज किसने की थी?

(a) मेरी क्यूरी

(b) बेंजामिन फ्रैंकलिन

(c) अल्बर्ट आइंस्टीन

(d) आइजैक न्यूटन

जवाब- (a)

10.जे.बी. डनलप इनमें से किस खोज के लिए जाने जाते हैं?

(a) हवाई जहाज

(b) रबड़ टायर

(c) रबड़ बूट

(d) ऑटोमोबाइल व्हील रीम

जवाब- (b)

11. बॉलप्वाइंट कलम किसने बनाया?

(a) वाटरमैन ब्रदर्स

(b) राइट ब्रदर्स

(c) बीरो ब्रदर्स

(d) बीक ब्रदर्स

जवाब- (c)

12. बीसी राय का अवॉर्ड किस फील्ड में काम करने के लिए दिया जाता है.

(a) पर्यावरण के क्षेत्र में

(b) पत्रकारिता में

(c) मेडिसीन

(d) म्यूजिक

जवाब- (c)

13. पुलीत्जर पुरस्कार किस साल से दिया जा रहा है?

(a) 1829

(b)1918

 

(c)1822

(d)1917

जवाब- (d)

14. किरण बेदी को रैमन मैग्सैसे पुरस्कार किस क्षेत्र में मुख्य योगदान देने के लिए दिया गया?

(a) गवर्नमेंट सर्विस

(b) कम्यूनिटी सर्विस

(c) साहित्य

(d) पत्रकारिता

जवाब- (a)

15. इनमें से किसको भारत रत्न पुरस्कार राष्ट्रपति बनने से पहले मिल चुका था?

(a) डा. राजेंद्र प्रसाद

(b) आर. वेकेंटरमन

(c) वी.वी गिरी

(d) डा. जाकिर हुसैन

जवाब- (d)

16. मानव सेवा पुरस्कार किसकी याद में दिया जाता है?

(a) डा. राजेंद्र प्रसाद

(b) इंदिरा गांधी

(c) राजीव गांधी

(d) महात्मा गांधी

जवाब-(c)

17. ‘फॉरबीडेन वर्सेज’ के लेखक कौन हैं?

(a) डी एच लॉरेंस

(b) सलमान रुश्दी

(c) तसलीमा नसरीन

(d) अबू नुवास

जवाब- (a)

18. इनमें से कौन सी किताब विक्रम सेठ ने लिखी है?

(a) ए सूटेबल बॉय

(b) इस्लामिक बम

(c) माई गॉड डायड यंग

(d) लुक बैक इन एंगर

जवाब- (a)

19. इनमें से कौन सी किताब प्रेमचंद द्वारा नहीं लिखी गई है?

(a) गबन

(b) गाइड

(c) गोदान

(d) मानसरोवर

जवाब- (b)

20. इनमें से कौन सी किताब लेडी माउंट बेटन की ऑटोबायोग्राफी है?

(a) एडविना माउंटबेटन- हर रिलेशनशिप विद नेहरू

(b) माउंटबेटन

(c) एडविना माउंटबेटन- ए लाइफ ऑफ हर ओन

(d) एडविना माउंटबेटन

जवाब- (c)

21. नेहरू युग का संस्मरण इनमें से किसके द्वारा लिखी गई है?

(a) सी.डी. देशमुख

(b) बीपन चंद्रा

(c) एम.ओ मथाई

(d) एस.सी. राजगोपालाचारी

जवाब- (c)

22. टेलीफोन का आविष्कार कब हुआ?

(a) 1876

(b)1880

(c)1850

(d)1860

जवाब- (a)

23. इनमें से किसे जेम्स वाट ने बनाया था?

(a) टेलिफोन

(b) स्टीम बोट

(c) स्टीम इंजन

(d) हवाई जहाज

जवाब- (c)

24. भारत का लौह पुरूष किसे कहा जाता है?

(a) सुभाष चंद्र बोस

(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(c) जवाहर लाल नेहरू

(d) गोविंद वल्लभ पंत

जवाब- (b)

25. इनमें से किस जगह गरम पानी का सेंचुअरी है?

(a) जूनागढ़

(b) कोहिमा

(c) दिफू

(d) गंगटोक

जवाब- (c)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com